कोरोना काल में दूसरी बार रावण की उम्र बड़ी

 

कोरोना काल में दूसरी बार रावण की उम्र बड़ी

जिंदा रावण को सोशल मीडिया में दे दी गई भाव पूर्ण श्रद्धांजलि जबकि अरविंद त्रिवेदी है जिंदा

 

👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾
*अपनी मौत की खबर सुनकर रावण अरविंद त्रिवेदी ने शिव तांडव स्त्रोत गाया सीरियल में बने थे अरविंद रावण*

👆🏽👆🏽👆🏽👆🏽

 

हिंदू शास्त्र में कहावत है अगर किसी के मरने की गलत खबर फैल जाती है तो उस व्यक्ति की उम्र बढ़ जाती है। त्रेता युग में तो रावण मारा गया था लेकिन कलयुग में रावण  को कुछ शरारती लोग मारना चाहते हैं लेकिन कोरोना के बाद भी रावण मारा नहीं जा रहा है। हम बात कर रहे हैं रामायण में रावण की भूमिका निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी की बात कर रहे हैं जिन्होंने  रामानंद सागर के रामायण सीरियल में रावण की भूमिका निभाई थी और बड़े प्रसिद्ध भी हुए थे करोना काल में ऐसा दो बार हो चुका है की रामायण के रावण अरविंद त्रिवेदी की मृत्यु की खबर दो बार पूरे देश में फैल चुकी है लेकिन जब खबर की पुष्टि होती है तो रामायण के रावण जिंदा पाए जाते हैं

। सोशल मीडिया के इस दौर में सबसे ज़्यादा पर अफ़वाहों को लगते हैं। ग़लत सूचनाएं पलक झपकते ही यहां से वहां पहुंच जाती हैं। मंगलवार रात को ऐसा ही हुआ, जब रामानंद सागर की रामायण में रावण का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुई कलाकार अरविंद त्रिवेदी के निधन की ख़बर फैल गयी, जिसे लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले कलाकार सुनील लहरी ने ग़लत बताते हुए ऐसी ख़बरों को ना फैलाने की अपील की। दिलचस्प पहलू यह है कि ठीक एक साल पहले भी अरविंद त्रिवेदी के निधन की ख़बर उड़ी थी, जिसका उनके परिवार ने खंडन किया था।

बुधवार सुबह सुनील लहरी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दो तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें से एक अरविंद त्रिवेदी की रावण वाले लुक की थी। दूसरी तस्वीर में सुनील अरविंद त्रिवेदी के साथ दिख रहे हैं। यह तस्वीर एक-दो साल ही पुरानी है। इन तस्वीरों के साथ सुनील ने लिखा- आज-कल कोई ना कोई बुरी खबर सुनने को मिलती है कोरोना की वजह से। ऊपर से अरविंद त्रिवेदी जी (रावण) की झूठी ख़बर। मेरी प्रार्थना है झूठी अफ़वाह फैलाने वालों से कृपा करके इस करह की ख़बर ना फैलाएं। भगवान की दया से अरविंद जी ठीक हैं और प्रार्थना करता हूं कि भगवान उन्हें सदैव स्वस्थ रखें। 

 

 

👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾

*⛔आप आदमी प्रेस में पब्लिक रिपोर्टर बने लिंक में पोस्ट करने वीडियो देखे लिंक में खबर पोस्ट करें*

*⛔विडियो -*
https://youtu.be/iYBI43Dnvr8

*खबर पोस्ट लिंक👇🏽*
http://www.publicpresspartner.com/submit-news/

*⛔अपने न्यूज/वीडियो 92000-03100 में भेजे और नाम /जिला बताये*

*👉🏽पत्रकारिता और मीडिया e-बिजनेस में कैरियर बनाये*

*👉🏽हमारे रिफरेंस लिंक से AMAZON प्रोडक्ट खरीदें प्रेस लागत और प्रेस को स्वतंत्र करें👇🏾*
https://amzn.to/3jChb8X

*Facebook page follow करे*
https://m.facebook.com/Public-Press-Partner-1790732764580234/

*पूरा कॉन्सेट समझे*

http://www.publicpresspartner.com/लिंक-में-पूरा-कां

 ‎
👇🏾👇🏾👇🏾

*⛔पब्लिक/जनता रिपोर्टर बने। वेब लिंक पर जाकर अपनी खबर पोस्ट करें ।खबर पोस्ट करने का तरीका और वीडियो ।*

*⛔पत्रकारिता और E-बिजनेस में कैरियर बनाएं*

*⛔ प्रेस स्वतंत्रता के लिए AMAZON प्रोडक्ट हमारे रिफरेंस लिंक से EXTRA डिस्काउंट में प्रोडक्ट खरीदें।*

https://amzn.to/3jChb8X

*⛔कॉल -92000-03100*
*WA में नाम /जिला/ बताये*

 

 

Loading...