29 सितम्बर प्रधान मंत्री मोदी ने पितृ मोक्षय के आखरी दिन से पहले भारत के शहीद सैनिको और दिवंगत देश वासीयो को पाकिस्तान में हमले करके श्रध्दांजलि दी । 🐠मोक्षय के आखरी दिन आजादी के बाद के इस देश के पूर्वजो का दिल जीता देवाशीष की पोस्ट
🐠प्रधान मंत्री मोदी ने पितृ मोक्षय के आखरी दिन से पहले भारत के शहीद सैनिको और दिवंगत देश वासीयो को पाकिस्तान में हमले करके श्रध्दांजलि दी । 🐠मोक्षय के आखरी दिन आजादी के बाद के इस देश के पूर्वजो का दिल जीता
देवाशीष की पोस्ट
🐠भारतीय पैरा कमांडो POK में घुस कर न8 आतंकी ठिकानों पर हमला किया । 38 से 45 आतंकी और 2 सैनिक मारे
🔴 सभी पैर कमांडो सकुशल लौटे
🔑परेशन का नाम ऑपरेशन बदला रखा गया था
🐠🐠भारत के पूर्व प्रधानमंत्री प्रति बानी भारत की जनता की अवधारणा को प्रधानमंत्री मोदी ने तोड़ा ।
1948 के बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर हमला किया ।
🔅गर पाकिस्तान का हमला होता है भारतीय सेना उस हमले का 5 मिनट के अंदर जवाब दे सकती है भारतीय सेना की तैयारी ।
🔸🔸🔸🔸
👉🏾पब्लिक प्रेस न्यूज
👉🏾09200013100
👉🏾सेव करे नाम जिला प्रदेश बताये
🔸🔸🔸🔸🔴
👉 🔪्रधानमंत्री मोदी ने अपना वादा पूरा किया ।
🔴भारत में पहली बार लाइन ऑफ कंट्रोल किया हमला । कारगिल युद्ध में भी भारत में लाइन ऑफ कंट्रोल पार नहीं किया था ।
भारत ने 30 देशों के साथ भारत में जानकारी साझा की है । बुधवार रात को
भारत में सर्जिकल अटैक पाकिस्तान पर किया
पाकिस्तान ने बोला ऐसा कोई भी हमला नहीं हुआ है ।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री , रक्षा मंत्री , रक्षा सलाहकार के सब के अलग-अलग बयान आया ।
नवाज शरीफ ने बोला हम शांति चाहते हैं लेकिन हमला हुआ तो हमला करेंगे
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा यह तो क्रॉस बॉर्डर फायरिंग से 2 सैनिक और पांच नागरिक मारे गए
पाक के रक्षा मंत्री ने ख्वाजा ने माना भारत में सर्जिकल स्ट्राइक की है ।
रात को 12.30 बजे से सुबह 4:30 बजे तक हुआ हमला ।
पैरा कमांडो की 5 टीम ने किया ऑपरेशन किया ।
पहले उरी में भारत में तोप के गोले दागे जिससे की पाकिस्तान सेना का ध्यान आतंकवादी कैंपो से हट सके ।
पाकिस्तान फ़ौज का ध्यान भटकाने के लिए भारत की सेना ने आर्टलारी फायरिंग की ।
पाक अधिकृत कश्मीर 3 किलोमीटर घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमला किया
सेना एक टीम में 25 कमांडो थे ऐसी पांच दल थे ।
हेलीकॉप्टर नए पैरा कमांडो को पाकिस्तान सीमा के अंदर छोड़ा
7 आतंकी launcher पैड पर किया गया हमला ।
4 घंटों में 38 से 42 आतंकवादियों को खत्म किया गया
3 बड़े आतंक कैंप । 5 छोटे आतंकी कैंप ध्वस्त किए गए
इसके पहले असाम में हुई था सर्जिकल स्ट्राइक हुई ।
सेना ने ड्रोन से सर्जिकल ऑपरेशन की वीडियोग्राफी की गयी ।
सर्जिकल स्ट्राइक में स्ट्राइक होती हैं जो नियंत्रण में रहती है जहां हमला किया जाता है वही का नुकसान होता है । आस पास सिविलियन को हानि नहीं पहुंचती
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों को बुलाकर आज हमले की जानकारी दी गई । DGMO विपक्षी दल को हमले की जानकारी दी ।
अमेरिका की रक्षा सलाहकार सूजन राइस से अजीत डोवाल ने बात की ।
आतंकियों के कैंप पर ग्रेनेड हमला किया गया
🔸🔸🔸🔸
👉🏾पब्लिक प्रेस न्यूज
👉🏾09200013100
👉🏾सेव करे नाम जिला प्रदेश बताये
🔸🔸🔸🔸🔴
भारतीय सीमा के आसपास 10 किलोमीटर में गांव खाली करा दिया जाएं
यह ऑपरेशन आतंकियों के लिए था —
पंजाब जम्मू कश्मीर राजस्थान की सीमा पर अलर्ट
नवाज शरीफ में कल कैबिनेट की बैठक बुलाई ।
प्रकाश सिंह बादल ने अपनी कैबिनेट बैठक बुलाई ।
भारत की विदेश मंत्री सोनिया गांधी से मिली और इसकी जानकारी दें ।
चीन का बयान उम्मीद है भारत पाकिस्तान के बीच तनाव कम होगा ।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक की निंदा की ।
अटारी, भारत पाक सीमा में ड्रिल रद्द की गयी
पंजाब और गुजरात की सीमा पर बीएसएफ की संख्या बढ़ाई गई
पठानकोट सिविल अस्पताल अलर्ट किया गया
डॉक्टर नर्सों की छुट्टी रद्द की गई
100 से 150 कमांडो भारत से पाकिस्तान की सीमा पर पहुंचे हैं ।
22 देशों के राजदूत को बुलाकर भारत में
हमले की ब्रीफिंग दी गयी
अजीत डोभाल ने सुबह अमेरिका के विदेश मंत्री से बात कर कहा कि pok
पर हमला करने की बात बताई ।
🔸🔸🔸🔸
👉🏾पब्लिक प्रेस न्यूज
👉🏾09200013100
👉🏾सेव करे नाम जिला प्रदेश बताये
🔸🔸🔸🔸🔴
🔴प्रधानमंत्री मोदी ने अपना वादा पूरा किया ।
🔴भारत के पूर्व प्रधानमंत्री प्रति बानी भारत की जनता की अवधारणा को प्रधानमंत्री मोदी ने तोड़ा ।
1971 के बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर हमला किया ।
🔴आज तक पाकिस्तान की तरफ से हमले होते आ रहे है । लेकिन भारत के प्रधानमंत्री 1971 के युद्ध
बाद कभी भी अधिकृत कश्मीर या पाकिस्तान की सीमा यह अंदर घुस नहीं किया था ।
भारत की जनता लगातार सोशल मीडिया