सारंगढ़ के ग्राम होलधरपाली में पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण पखवाड़ा का किया गया आयोजन

 

 

 

News link  http://www.publicpresspartner.com/सारंगढ़-के-ग्राम-होलधरपाल/

 

 

पोषण अभियान की प्रथम वर्षगांठ मनाये जाने हेतु किया जा रहा है आयोजन

पूरे गाँव में रैली निकाल कर किया गया ग्रामीणों को जागरूक

संवाददाता- प्रवीण

होलधरपाली सारंगढ़ न्यूज़/ छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास के निर्देश पर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 8 मार्च से 22 मार्च 2019 तक पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण पखवाड़ा मनाया जाना है,
जिसके तहत सारंगढ़ जनपद के ग्राम होलधरपाली के आंगनबाड़ी केन्द्रों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कुपोषण के प्रचलित स्तर में व्यापक कमी लाने हेतु भारत सरकार द्वारा पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है, दिनांक 8 मार्च 2019 को पोषण अभियान की प्रथम वर्षगांठ मनाये जाने हेतु 8-22 मार्च 2019 तक पूरे भारत वर्ष में पोषण माह के तर्ज पर जिले, विकासखंड,एवं ग्राम पंचायत स्तर पर *”पोषण पखवाड़ा”* का आयोजन किया जाना है।
इसकेे तहत ग्राम पंचायत लीमगाँव के आश्रित ग्राम होलधरपाली के आंगनबाडी केंद्रो में कार्यकर्ता दिनेश्वरी थॉमस, सहायिका बिंदरामति भारती, कार्यकर्ता हीराबाई जांगड़े, मितानीन कमला भोई ने “पोषण पखवाड़ा” का आयोजन किया था, जिसमें केंद्र की सभी किशोरी बालिकाओं व हितग्राहियों ने मिलकर रेडी टू ईट से विभिन्न तरह के पकवान तैयार किये व उसकी प्रदर्शनी लगाई, जिसे देखने लगभग सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे, कार्यकर्ता श्रीमती थॉमस ने सभी लोगों को पोषण आहार व बाल विकास विभाग द्वारा चलाये जा रहे पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दीये व इससे होने वाले फायदे के बारे में बताया। उक्त कार्यक्रम में किशोरी बालिकाएं बिंदिया चौहान, अनुजनी भोई, दिव्या यादव, रजनी निषाद, भूमि निषाद, रूपा, दीपिका, पूजा, गर्भवती महिलाएँ बूंदबाई,बिन्दू, कमला, जमुना भोई, शिशुवती महिलाएँ गणेशी निराला, सुनीता नारंग, गरिमा मार्को, सीमा वैष्णव, शीतल प्रमिला, ललिता,उमीन, भूरिबाई,राधा, कौशिल्या, गोमती आदि बच्चों के पालकगण ग्राम के पंचगण एवं विशिष्ट गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Loading...