मुख़्तार पर यूपी सरकार का शिकंजा, पत्नी-बेटों समेत बाहुबली विधायक का पासपोर्ट जब्त
मुख़्तार पर यूपी सरकार का शिकंजा, पत्नी-बेटों समेत बाहुबली विधायक का पासपोर्ट जब्त
मुख़्तार पर यूपी सरकार का शिकंजा, पत्नी-बेटों समेत बाहुबली विधायक का पासपोर्ट जब्त
Feb 09 2021———–
मुख़्तार पर यूपी सरकार का शिकंजा, पत्नी-बेटों समेत बाहुबली विधायक का पासपोर्ट जब्त*
पंजाब की जेल में कैद बाहुबली MLA मुख्तार अंसारी पर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शिकंजा कसा है. मुख्तार, उनकी पत्नी अफसा अंसारी और दोनों बेटों के पासपोर्ट सीज़ कर लिए गए हैं. तमाम पासपोर्ट को पुलिस के पास जमा करा दिए गए हैं. मुख्तार, फिलहाल पंजाब की रोपड़ जेल में कैद हैं, जिसे यूपी लाने की प्रक्रिया जारी है
बता दें कि मुख्तार अंसारी पंजाब के रोपड़ जेल में कैद है. उसे यूपी सरकार उसे यूपी लाना चाहती है, मगर पंजाब सरकार ने मुख्तार अंसारी को यूपी भेजने से मना कर दिया है. इसके लिए पंजाब ने मुख्तार अंसारी के कथित खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया है. इसके बाद ये मामला शीर्ष अदालत तक पहुंच गया है. इस मुद्दे पर सोमवार को सुनवाई हुई. मुख्तार अंसारी ने शीर्ष अदालत में एक हलफनामा दाखिल कर यूपी ट्रांसफर किए जाने का विरोध किया है. मुख्तार अंसारी ने कहा है कि वो एक ऐसे परिवार का हिस्सा है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम में बड़ा योगदान दिया है, इसके साथ ही उसके परिवार से निकले हामिद अंसारी देश के उपराष्ट्रपति रहे हैं
मुख्तार अंसारी ने अपने हलफनामे में कहा है कि वह स्वयं भी उत्तर प्रदेश के मऊ से पांच बार MLA रह चुका है. मुख्तार अंसारी ने कहा है कि वह डॉ मुख्तार अहमद अंसारी का पोता रहा है जो कि एक स्वतंत्रता सेनानी थे और 1927-28 तक कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे थे. इसके अलावा वह जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के संस्थापक भी थे