ब्रेकिंग खबर north इण्डिया 26 जून

ब्रेकिंग खबर north इण्डिया 26 जून

26 jun nort india
पंचकूला में हुई बड़ी वारदात

मॉर्चरी के टूटे ताले, कई जरूरी दस्तावेज चोरी होने की भी आशंका

पंचकूला। रविवार के दिन आमतौर पर गवर्नमेंट अस्पताल सेक्टर-6 का दिन भीड़भाड़ वाला नहीं होता लेकिन एकाएक यहां पर लोगों की भीड़ जुट गई। ये भीड़ ओपीडी में डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए नहीं थी बल्कि अस्पताल के शवगृह में हुई चोरी के कारण थी। अस्पताल में रविवार दोपहर को मिली सूचना के अनुसार शवगृह के ताले टूटे पाए गए। ये ताले सिर्फ बाहरी दरवाजे के नहीं टूटे थे लेकिन अंदर के भी तालों को टूटा पाया गया। ये ताले अल्मारी के भी थे जहां पर जरूरी दस्तावेज पड़े थे। ये दस्तावेज कई वारदातों से जुड़ी शवों के थे जिन्हें काफी हिफाजत से रखा गया था। अस्पताल से जुड़े सूत्रों के अनुसार ये भी कहा जा रहा है कि यहां से जरूरी दस्तावेज भी चोरी किए गए हैं

gaurav
न्यूज़ देहरादून
नारायण परगाई
न्यूज़:- अब मिलेगा जनता को मात्र 20 रुपये में पेट भर भोजन ।
उत्तराखंड प्रदेश के मुख्य मंत्री हरीश रावत द्वारा आगामी 29 जून प्रातः 11 बजे सर्वे चौक निकट विकास भवन देहरादून में जनता खाना थाली का किया जायेगा शुभारम्भ।

Loading...