पोषण पखवाड़ा के तहत नारा लिखकर किया ग्रामीणों को जागरूक
*पोषण पखवाड़ा के तहत नारा लिखकर किया ग्रामीणों को जागरूक*
संवाददाता- प्रवीण थॉमस सारंगढ़
सारंगढ़ न्यूज़/सारंगढ़ विकासखंड के सभी गाँवो में महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देश पर दिनांँक 08/3/2019 से 22/3/2019 तक *पोषण पखवाड़ा* मनाया जाना है। ग्राम पंचायत लीमगांव के आश्रित ग्राम होलधरपाली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दिनेश्वरी थॉमस, सहायिका बिंद्रामति भारती, हीराबाई जांगड़े, ने स्कूल तथा गाँव के दीवार पर पोषण आहार से संबंधित नारा लिखकर ग्रामीणों को जागरूक किया, तथा आंगनबाड़ी के हितग्राहियों से आयोजन के संबंध मे चर्चा किये तथा पोषण आहार के संबंध में जानकारी दिये। इस अवसर पर गाँव की किशोरी बालिकायें बिंदिया चौहान, दिव्या यादव व अनुजनी भोई उपस्थित रहे।