पुलिस की सक्रियता से चंद घंटे में गिरफ्तार हुआ आरोपी
******
👉🏼JOIN WA
👉🏼सबसे तेज ब्रेकिंग के लिए 9200003100 नंबर को ग्रुप से जोड़े
👉🏼. नाम- जिला- बताये*
👉🏼Publicpresspartner.com
PPP-NEWS.IN
*******
पुलिस की सक्रियता से चंद घंटे में गिरफ्तार हुआ आरोपी
पुलिस की सक्रियता से चंद घंटे में गिरफ्तार हुआ आरोपी
राजनांदगांव चौकी चिखली पुलिस की त्वरित कार्यवाही
लूटपाट करने वाले आरोपियों को किया गया
व्यापारी 27 नवंबर को ममता नगर से अपना किराना दुकान बंद कर वापस अपने घर मोतीपुर आ रहे थे, व्यापारी दुकानदार मोतीपुर आजाद चौक के पहुंचने पर दो लडके सामने से आए और प्रार्थी के साथ मारपीट करते हुए प्रार्थी के शर्ट के ऊपर जेब में रखे नगदी रकम 5100/- रूपये, ड्रायविंग लायसेंस, एवं मो0सा0 के बिल को लूट लिया था
प्रार्थी के रिपोर्ट पर दिनांक 28 नवंबर अप0क्र0 973/2022 धारा 392,34 भादवि पंजीबद्ध पंजीबद्ध किया था
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल ठाकुर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन पर चौकी चिखली प्रभारी उप निरी शशांक पौराणिक, द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर अरोपियो की पता साझी कर कड़ी मसक्कत कर
आरोपीगण – 01. दीपक कुर्रे उर्फ बोडडा पिता स्व0 शंकर कुर्रे उम्र 22 साल निवासी मोतीपुर सतनामी पारा वार्ड न0 08 ओपी चिखली राजनांदगांव छ0ग0।
02. घनष्याम चंदेल उर्फ पाई पिता महेष चंदेल उम्र
22 साल निवासी मोतीपुर स्कूल के पीछे चंदन नगर वार्ड – 03
पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव को हिरासत मे लेकर पुछताछ किया
आरोपियों ने घटना घटित करना स्वीकार भी किया
चिखली थाना पुलिस ने आरोपियों से का लूटा हुआ ड्रायविंग लायसेंस एवं मो0सा0 के बिल को बरामद किया गया है।
प्रकरण के आरोपी दीपक कुर्रे उर्फ बोडडा एवं घनष्याम चंदेल उर्फ पाई द्वारा चिखली, मोतीपर क्षेत्र में नशे के हालात में आने जाने वालो से मारपीट, लूटपाल करने कि घटना काफी समय से घटित की जा रही थी ।
क्षेत्र के लोग इन दोनो की दहशत के कारण रिपोर्ट लिखाने से डरते थे
दोनो कि गिरफ्तारी की कार्यवाही से क्षेत्रवासी की दहशत में कमी आई है
उक्त कार्यवाही में थाना चिखली के प्र आर सुनील वर्मा , आर राजकुमार बंजारा, गिरिजाशंकर,कमल साहू,हीरासिंह दीवान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।