पुरी सोसायटी ने हर्षोल्लास से क्रिसमस के आगमन को सैलीब्रेट किया
पुरी सोसायटी ने हर्षोल्लास से क्रिसमस के आगमन को सैलीब्रेट किया
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगभग 52 बच्चों को क्रिसमस गिफ्ट देकर पुरे रहेजा स्काई स्केप सड्डू, रायपुर में पुरी सोसायटी ने हर्षोल्लास से क्रिसमस के आगमन को सैलीब्रेट किया।पुरे कार्यक्रम को प्रो. अविनाश कुमार लाल,वंदना लाल, आशीष जान,अविंदना जान ,अविराज लाल और आदविक जान के सौजन्य से और संजय श्रीवास्तव,श्रीमती ऊषा लाहोटी,रोमियो मसीह,भोमराज तिवारी, श्रीमती पुनम पटनायक, का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किये।