इतने साल के होने पर लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे देखे कौन। PPP न्यूज की मांग करता है कि 10वीं 12वीं के प्रत्येक बच्चों को वैक्सीन लगाकर परीक्षा लेने चाहिए*

इतने साल के होने पर लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे देखे कौन। PPP न्यूज की मांग करता है कि 10वीं 12वीं के प्रत्येक बच्चों को वैक्सीन लगाकर परीक्षा लेने चाहिए*

1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे। PPP न्यूज माँग  करता है। 10वीं 12वीं के बच्चों को वैक्सीन लगना चाहिए परीक्षा लेने के लिए

 

केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला लिया है। देश में 1 मई से 18 साल से ऊपर का हर व्यक्ति वैक्सीन लगवा सकेगा। वैक्सीनेशन के तीसरे फेज में तेजी से वैक्सीन लोगों को लगाने के लिए यह फैसला लिया गया है।

 

“`10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा पर सुझाव“`

दसवीं की परीक्षा निरस्त कर की की निरस्त कर दी गई है अब 12वीं की परीक्षा आगे टाल दी गई है। ट्रिपल पी न्यूज़ के रिपोर्टरों का सुझाव है कि अगर पूरे दसवीं और 12वीं के छात्रों को वैक्सीन लगा दी जाए तो उनकी परीक्षा ली जा सकती है। दसवीं की परीक्षा महत्वपूर्ण परीक्षा होती है जिस को निरस्त कर दिया गया। सीबीएसई और राज्य बोर्ड करके लगभग डेढ़ करोड़ छात्र 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं इसका आंकड़ा सरकार को बुलवाना चाहिए। सीबीएसई में लगभग 10वीं और 12वीं में 18 लाख बच्चे हैं बच्चे हैं। 10वीं और 12वीं राज्य के आंकड़े निकालकर सभी छात्रों को करो ना वैक्सीन लगाकर परीक्षा ली जा सकती है

 

👇🏾👇🏾👇🏾👇🏾

*⛔आप आदमी प्रेस में पब्लिक रिपोर्टर बने*

*⛔अपनी खबर लिंक में जाकर पोस्ट करे/भेजे*

*⛔विडियो — बेबसाईट खबर👇🏼 पोस्ट का तरीका*।

*⛔अपने न्यूज/वीडियो 92000-03100 में भेजे और नाम /जिला बताये*

*⛔ऊपर के नंबर से अपने ग्रुप जोड़े और अपनी खबर /घटना/कविता /उपलब्धि को नेशनल वायरल करे*

 

 

 

 

 

Loading...